M.S.W-10 MSW 10 Solved Assignment Hindi Medium
परोपकारी समाज कार्य का परिचय
नोट : i) सभी पांचों प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
ii) सभी पांथों प्रश्नों के अंक समान हैं।
iii) प्रश्न सं. और 2 के उत्तर, प्रत्येक के 600 शब्दों से अधिक नहीं होने चाहिए।
1) परोपकार की प्रकृति की विवेचना कीजिए तथा इसके दार्शनिक आधारों की व्याख्या कीजिए।
अथवा
परोपकार का दायरा क्या है? परोपकार के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालिए।
2) समकालीन युग में परोपकारी समाज कार्य को परिभाषित करें।
अथवा
परोपकारी समाज कार्य के लिए विभिन्न मानव संसाधनों को सूचीबद्ध करें।
3) निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों का उत्तर (लगभग 300 शब्दों में) दीजिए:
क) कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी और कॉर्पोरेट परोपकार का अर्थ परिभाषित करें।
ख) दुनिया के विभिन्न धर्मों को सूचीबद्ध करें।
ग) परोपकारी समाज कार्य में बदलते रुझानों की व्याख्या करें।
घ) परोपकारी समाज कार्य के कार्यक्षेत्र और क्षेत्रों का वर्णन करें।
4) निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों का उत्तर (लगभग 150 शब्दों में) दीजिए:
क) परोपकारी सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिकाओं और कौशल को परिभाषित करें।
ख) नागरिक समाज, इसकी अक्धारणा और परिभाषाओं का वर्णन करें।
ग) परोपकारी क्षेत्र और सरकार के बीच संबंधों पर चर्चा करें।
घ) भारत में सीएसआर के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डालिए।
ड) सिख धर्म में परोपकार की व्याख्या करें।
च) नागरिक समाज संगठनों के प्रकार और कार्यों पर प्रकाश डालिए।
5) निम्नलिखित में से किन्हीं पांच पर संक्षिप्त टिप्पणियां (लगभग 100 शब्दों में) लिखिए:
क) परोपकार और बौद्ध धर्म
ख) दाता एजेंसी
ग) परोपकार सामाजिक कार्य में तत्व
घ) महिला और परोपकार
ड) सामाजिक आंदोलन
च) सरकार हितधारकों के रूप में
छ) भारत में स्वैच्छिक क्षेत्र से संबंधित नीतियां
ज) संघ